Tuesday, September 23

कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे लहराने से चिंता में आई सेना

isis-296215-10-2014-11-56-99Nश्रीनगर। कश्मीन में आईएसआईएस के झंडे लहराने की घटना से सेना चिंता में है। यह बात सेना की 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने कही है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को इस पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। वहीं एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी में जिहादी संगठन के झंडे दिखाई देने की घटना को किसी सिरफिरे युवकों की करतूत बताया था।
साहा ने कहा कि आईएसआईएस झंडों का दिखाई देना चिता पैदा करता है और कश्मीर के युवकों को प्रलोभन से बचाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सर्वाधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करने की आईएसआईएस की क्षमता चिंता की बात है। फिलहाल माना जा रहा है कि आईएसआईएस के लिए 10000 से 15000 लोग संघर्ष कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते ईद की नमाज के बाद एक प्रदर्शनकारी को आईएसआईएस का झंडा लहराते हुए देखा गया था। जुलाई में भी घाटी में इसी तरह की घटना सामने आई थी। वहीं उमर ने कहा कि घाटी में अभी तक किसी आईएसआईएस समूह की पहचान नहीं हुई है। झंडा कुछ बेवकूफों ने लहराया था, जिसका यह मतलब नहीं है कि आईएसआईएस की कश्मीर में मौजूदगी है। उमर के बयान के बारे में पूछे जाने पर साहा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के बयान के बारे में जानकारी नहीं है।
एफबीआई ने 19 वर्षीय अमरीकी मोहम्मद हमजा खान को 4 अक्टूबर को शिकागो स्थित ओ हेरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। वह कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से जुडऩे के लिए तुर्की जाने की कोशिश कर रहा था। उस पर विदेशी आतंकी संगठन का ेसाजो सामान उपलब्ध करवाने की कोशिश का मामला लगाया गया है। गुरूवार को होने वाली सुनवाई के लिए उसे संघीय हिरासत में ही रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने मंगलवार को आईएस के खिलाफ लडऩे वाले सैनिकों के खर्चे के लिए देश में नए कर लगाने की बात का खंडन किया है।