नईदिल्ली/जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाई है। संयुक्त राष्ट्र ने साफ कर दिया है कि वह कश्मीर मामले में दखल नहीं देगा। उसने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह भारत के साथ बातचीत के जरिए मुद्दा सुलझाने की पहल करे। पाकिस्तान एक तरफ तो वह सीमा पार से भारत के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश से भी पीछे नहीं हट रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उसी दौरान, पाकिस्तान ने सीमा पार से पुंछ के अलग-अलग इलाकों में मौजूद भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। केरनी, शाहपुर और साब्जियां में यह गोलीबारी की गई। इस फायरिंग में एक महिला घायल हो गई। भारतीय सेना ने भी इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया।
अमेरिकी सीनेटरों से मिले नवाज
शरीफ ने सीनेटर टिम केन और एंगस किंग से मुलाकात की। शरीफ ने इन दोनों नेताओं से कहा कि बातचीत ही इस समस्या का हल है। पाकिस्तानी पीएम के दफ्तर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नवाज शरीफ ने दो अमेरिकी सीनेटरों से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव ही कश्मीर की समस्या को हल करने की बुनियाद बन सकता है और ऐसी किसी भी कोशिश में कश्मीर के लोगों को शामिल करना होगा।
बता दें कि एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से कई बार भारी फायरिंग की गई है, जिसमें अब तक 8 लोग मारे गए है, जबकि 90 लोग घायल हुए हैं। फायरिंग के
चलते सीमावर्ती गांवों में रहने वाले करीबन 32000 लोगों को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के एक सर्च अभियान के दौरान सोमवार को आतंकियों ने गश्त कर रहे सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसमें 30 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान साहिब सिंह शहीद हो गए। वहीं सेना और आतंकियों के बीच अभी भी फायरिंग लगातार जारी है। बता दें कि सेना बीते कुछ दिनों से इस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी।
ऑपरेशन जारी, आभी भी छिपे हैं आतंकी
सेना का यह ऑपरेशन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में चल रहा है, जो सुबह से जारी है। सेना के जवान आंतकियों की तलाश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हंदवाड़ा इलाके में अभी और आतंकी छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। सेना के ऑपरेशन के बीच आंतकियों की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में माहौल काफी बिगड़ा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लघंन किया जा रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हालांकि बीते 24 घंटे से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग नहीं की गई है।