Monday, September 22

मोदी बोले नहीं पता विदेश में कितना काला धन, कभी कहा था हर जेब में होंगे 3 लाख

9908_modi-man-ki-baaनईदिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार का ेअपने रेडियो संबोधन मन की बात में कहा कि विदेशों में कितना काला धन है। इसके बारे में न तो उन्हें पता है और न ही पिछली सरकार को। यह मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान किए गए बयानों के उलट है, जिनमें उनहोंने कुछ आकलनों का हवाला देते हुए कहा था कि अगर सारा काला धन विदेश से वापस आ जाए तो हर गरीब की जेब में तीन लाख रूपए होंगे। मोदी ने तो एक भाषण में टैक्स पेयर्स को इनाम के तौर पर वापस लाए गए काले धन से कुछ हिस्सा देने की भी बात कही थी। मोदी ने रविवार को कहा, मुझे जितनी समझ है, मेरे पास जितनी जानकारी है, उस हिसाब से न मुझे पता है, न आपको पता है और न ही पिछली सरकार को पता है कि विदेश में असल में कितना काला धन है। हालांकि पीएम ने विदेश में जमा सारा काले धन लाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई, लेकिन अब वह अपने ताजा बयान से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता को अंधेरे में रखा।
मोदी रविवार को दूसरी बार आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे थे। पीएम ने देश की जनता से अपील की कि वह काले धन वापसी पर उनके वादे पर भरोसा करें। उन्होंने इसे अपने लिए आर्टिकल ऑफ फेथ बताया। पीएम ने कहा, भारत के लोगों का जो पैंसा बाहर गया है, मेरी प्रतिबद्धता है कि पाई पाई वापस आनी चाहिए।
सफाई अभियान बना आंदोलन मन की बात में प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, सफाई अभियान ने आंदोलन का रूप ले लिया है। सबको लगने लगा है कि हम अपने देश को गंदा नहीं करें। बच्चों पर सफाई अभियान का खासा असर पड़ा है। देश में गंदगी को लेकर सभी चिंतित हैं, स्वच्छता से गरीब स्वस्थ रहेगा। खादी की बिक्री बढ़ीपीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार मन की बात में उनकी अपील के बाद खादी की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी काफी बढोत्तरी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि देश की जनता हमसे कई गुना आगे है। सरकारों को भी अपनी सोच बदलनी होगी। पीएम ने कहा हमारे देश के जवान खेलकूद में भी भारत का गौरव बढ़ाते रहते हैं। हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं।