नईदिल्ली। कालेधन मामले पर कांग्रेस मोदी सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा है। भाजपा ने कालेधन को वापस लाने के लिए यूपीए सरकार पर ठीकरा फोडा ािा। इसका जवाब देते हुए कांग्रेसी नेता अजय कामन ने कहा कि कालेधन को लेकर केंद्र सरकार का रूख बिल्कुल स्पष्ट नहीं है। सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है। अपनी नाकामयाबी का ठीकरा अब दूसरे के सिर पर फोड़ रही है। रामदेव और भाजपा ने कालेधन के मुद्दे को इस्तेमाल किया। केंद्र सरकार को अपना रूख साफ करना चाहिए।
गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कालेधन के मुद्दे को काफी उछाला था। भाजपा ने चुनाव में कालेधन वापिस लाने का वादा किया था। लेकिन शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि वह विदेशी बैंकों में काला धन रखने वालों का नाम का खुलासा नहीं करने की असमर्थता जताई थी। देश के जाने माले काननूविद्द राम जेठमनाली ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर काला धन रखने वालों के नाम का खुलासा करने का अग्रह किया था।