Wednesday, September 24

भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब, सुरक्षाबलों को खुली छूट

4103_pak-1नईदिल्ली/जम्मू। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग जारी है। बुधवार पूरी रात सरहद पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया। बीएसएफ की कड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की 45 चौकियां ध्वस्त हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक नई रणनीति के तहत पाकिस्तानी सेना रिहायशी इलाकों में अपने लोगों की आड़ में फायरिंग कर रही है, जिससे भारतीय सेना को जवाब देने में मुश्किलें आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक यह पूरी तरह से उकसावे की कार्रवाई है। ताकि भारतीय कार्रवाई में मारे गए नागरिकों का मामला अंतराष्ट्रीय मंच पर उठाया जा सके। दूसरी ओर मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब एयरबेस को अलर्ट जारी कर दिया है।
65 भारतीय चौकियां निशाने पर
कठुआ, सांबा, काना चक और अखनूर सेक्टर में अभी भी फायरिंग जारी है। पाक रेंजर्स ने भारत की 65 चौकियों को निशाना बनाया है। वहीं बीते आठ दिनों में जारी पाकिस्तानी गोलीबारी पर भारत ने रूख और सख्त कर लिया है। भारत ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि फायरिंग बंद होने तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी और न ही फ्लैग मीटिंग की जाएगी।
सुरक्षाबलों की खुली छूट
सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने सीमा पर स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही सीमा पर सुरक्षाबलों को खुली छूट देते हुए कहा कि स्थितियों को देखते हुए सीजफायर उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुरूवार को कहा कि सरकार और सेना देश का सिर नीचा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी राजस्तान ने कहा था कि पाकिस्तान के अखबारों को देखें, आपको भारत की जवाबी कार्यवाही का प्रमाण मिल जाएगा। मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहूंगा।
पाकिस्तान रणनीति बनाने में जुटा
उधर, एलओसी पर भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। वह भारत की कड़ी कार्रवाई पर नई रणनीति बनाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की खबरें अपने चैनलों को नहीनहीं चलाने को कहा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 50 से अधिक चौकियों पर फायरिंग की है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक सीमा पार 15 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। पाकिस्तानी रेंजर के अलावा वहां की सेना भी कार्रवाई में साथ दे रही है।
अब तक आठ की मौत
सीमा से सटे इलाकों में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 85 लोग घायल हो चुके हैं। अखनूर सेक्टर और काना चक में तीन और रामगढ़ में दो लोग घायल हो गए। सात हजार से ज्यादा लोगों ने शरणार्थी कैम्पों में शरण ली है।
सेना प्रमुखों ने कहा-हालत गंभीर, लेकिन देंगे मुंहतोड जवाब
बुधवार को थल और वायुसेना प्रमुख ने हालात को बेहद गंभीर बताते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा कि सीमा पर हालात बेहद गंभीर है। हम युद्ध नहीं चाहते, पर हर हमले का जवाब देने को तैयार हैं। थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने कहा कि पाक को करारा जवाब दिया जा रहा है। शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने थलसेना प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की। इसमें सेना को कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। गोलाबारी की शुरूआत पाक ने की है तो बंद भी अब वो ही करेगा।