भारत में बैन होगा Telegram? एजेंसियों के रडार के चलते 50 लाख यूजर्स को झटका
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने जा रही है। सरकार जानना चाहती है कि ऐप का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में तो नहीं हो रहा। इसमें अवैध वसूली (Extortion) और जुआ (Gambling) शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि जांच में इनके लिए दोषी पाया गया तो टेलीग्राम बैन (Telegarm Ban) हो सकता है। भारत सरकार के अधीन आने वाले एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेट सेंटर (14c) यह जांच कर सकती है। भारत में टेलीग्राम के करीब 50 लाख यूजर हैं।
जांच में इन पर रहेगा फोकस
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार की जांच का केंद्र बिंदु टेलीग्राम के पीअर टू पीअर (P2P) कम्युनिकेशन पर रहेगा। इसमें गैर कानूनी गतिविधियों को भी जांचा जाएगा।
फ्रांस में हुई पावेल की गिरफ्तारी
टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम फ्रांस के बार्गेट हवाई अड्...