Monday, September 22

आईसीसी ने नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों की पिच को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी है

तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम और त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम की पिचों पर सवाल खड़े किए हैं। टी 20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के दो महीने के बाद आईसीसी ने यह स्वीकार किया कि न्यूयॉर्क और तरौबा की पिच अच्छे स्तर की नहीं थी।

आईसीसी ने नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों की पिच को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी है। वहीं 26 जून को त्रिनिदाद में अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में उपयोग की गई पिच पर भी नाराजगी जताई है। इस मुक़ाबले में अफगानिस्तान की टीम 12 ओवर में मात्र 56 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच हुआ था, उसे संतोषजनक बताया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच जो सेमीफाइनल वाली पिच को ‘संतोषजनक’ बताया गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल की पिच ‘बहुत अच्छा’ बताया गया।