दुनियाभर में हर दिन कई भूकंप आ रहे हैं और इन मामलों में इजाफा भी किसी से नहीं छिपा है। अलग-अलग जगहों पर भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। आज, शनिवार, 24 अगस्त को रूस (Russia) में एक के बाद एक दो भूकंप आए। दोनों भूकंप ट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की (Petropavlovsk-Kamchatsky) के पास आए। पहला भूकंप ट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 151 किलोमीटर ईस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप तड़के सुबह 3 बजकर 07 मिनट पर आया। दूसरा भूकंप ट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 146 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 रही।