बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का उग्र प्रदर्शन बढ़ता ही जा रही है। अब खबर आई है कि इन बलूच आर्मी ने पाकिस्तान के 102 सैनिकों को रातों रात मौत के घाट उतार दिया। बलूच लिबरेशन आर्मी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में पाक सैनिकों की मौतों की जिम्मेदारी भी BLA य़ानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ले ली है।
बलूच लिबरेशन आर्मी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज की रिपोर्ट के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी के फिदायीन ऑपरेशन “हेरोफ” के तहत, बीएलए की माजिद ब्रिगेड की फिदायीन इकाई ने कब्जे वाले बलों के बेला शिविर पर हमला किया, जिसमें ऑपरेशन के तुरंत बाद 40 से ज्यादा सैन्यकर्मी मारे गए और शिविर के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। इसके बाद पिछले छह घंटों में रातों रात उन्होंने 102 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।