क्या बांग्लादेश में कुछ बड़ा होने वाला है? सेनाध्यक्ष ने दी चेतावनी, यूनुस सरकार का है ये इशारा?
बांग्लादेश के सियासी परिदृश्य लगातार खराब होते जा रहे हैं। 7-8 महीने पहले जो सियासी दल शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बनी अंतरिम सरकार के (Bangladesh Coup) समर्थन में हो गए थे वही अब विरोधी सुर अलाप रहे हैं। इतनी ही नहीं में छात्र आंदोलन कराने वाले छात्रनेता नाहिद इस्लाम (Nahid Islam) तक सरकार का साथ छोड़कर दो दिन बाद अपनी नई पार्टी शुरू करने जा रहे हैं। इस नई पार्टी ने तो युनूस सरकार का तख्तापलट करने तक की धमकी भी दी है। ये सब देखकर अब बांग्लादेश (Bangladesh Military Chief) के सेनाध्यक्ष भड़क गए हैं। उन्होंने अपने ही देश के सियासी दलों को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर देश की सुरक्षा में फिर आंच आई तो सेना बैरकों में नहीं लौटेगी बल्कि सड़कों पर उतर जाएगी।
सियासी दलों से कहा आपस में ना लड़ें
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने बीते म...