Monday, September 22

युद्धविराम के चंद घंटे पहले इजरायल ने दिया बड़ा झटका! कहा- बंधकों की लिस्ट आने तक नहीं होगा सीज़फायर

रविवार को युद्धग्रस्त गाज़ा में युद्धविराम समझौता लागू होने वाला है। लेकिन इसके चंद घंटे पहले ही इजरायल ने इस उम्मीद को एक बड़ा झटका दे दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के कार्यालय ने रविवार सुबह एक बयान में कहा कि  तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक इजरायल को हमास के रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती। इस बयान में युद्धविराम समझौते के प्रभावी होने से करीब एक घंटे पहले इसकी अनिश्चितता को बताया गया है।

शनिवार को रात भर चला बैठकों का दौर

इस बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने IDF (इजरायली सेना) को निर्देश दिया है कि युद्ध विराम, जो रविवार को शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) प्रभावी होना है, तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि इजरायल को रिहा किए गए बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया है।”

ये बयान इजरायल की तरफ से तब आया है, जब नेतन्याहू ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट मिलने में हो रही देरी पर शनिवार पूरी रात बैठकें की थी।

तकनीकी समस्या के चलते लिस्ट पहुंचने में हो रही देरी-हमास

इस संबंध में रविवार सुबह हमास के जारी बयान के मुताबिक हमास ने कहा कि वो समझौते के लिए प्रतिबद्ध है, बंधकों की लिस्ट इसलिए नहीं मिल पा रही है क्योंकि उनके पास कुछ तकनीकी समस्याएं हैं। हमास की तरफ से जारी इस बयान में बताया गया था कि “हमास आंदोलन युद्ध विराम समझौते की शर्तों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और बताता है कि पहले बैच में जारी किए जाने वाले नामों की डिलीवरी में देरी तकनीकी क्षेत्र के कारणों से है।”

शनिवार को इजरायल ने कहा था- युद्धविराम पर बनी सहमति

इजरायल ने युद्धविराम समझौते के ऐलान के बाद तीन बार अपने बयान पलटे हैं। घोषणा के बाद नेतन्याहू ने कहा था कि ये डील तब तक पूरी नहीं होगी जब तक हमास इजरायल की सारी शर्तें नहीं मान लेता। इसके बाद बीते शनिवार को इजरायल ने बयान जारी कर कहा था कि सरकार ने युद्धविराम पर सहमति जता दी है। रविवार 19 जनवरी से युद्धविराम लागू हो जाएगा। वहीं अब रविवार को जब युद्धविराम लागू होने के कुछ ही घंटे बाकी हैं, तब इजरायल ने ये कह दिया है कि जब तक बंधकों की लिस्ट हाथ में नहीं आएगी तब ये सीज़फायर नहीं होगा।

3 चरणों में होगा युद्ध विराम

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्धविराम (Israel Hamas Ceasefire) का ऐलान करने के बाद इस सीज़फायर के पूरे होने के 3 चरण पेश किए थे। वे इस तरह हैं- 

1- युद्धविराम का पहला चरण 6 हफ्ते तक चलेगा। इसमें पूर्ण युद्ध विराम, गाजा (IDF in Gaza) के सभी आबादी वाले क्षेत्रों से इजरायली सेना (IDF) की वापसी और हमास के बंधक बनाए गए कई लोगों की रिहाई शामिल है। इसमें सबसे पहले महिलाएं, बुजुर्ग और घायल रिहा होंगे। वहीं इनके साथ अमेरिकी बंधक भी रिहा किए जाएंगे। इसके बदले में, इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा ।

2- इस दौरान इजरायल दूसरे चरण में पहुंचने के लिए जरूरी इंतजाम पर चर्चा करेगा जो युद्ध का स्थायी अंत है। लेकिन योजना के मुताबिक अगर 6 हफ्ते से ज्यादा समय इसमें लगता है तो युद्ध विराम तब तक जारी रहेगा जब तक वार्ता जारी रहेगी। वहीं जब दूसरा चरण शुरू होगा, तो पुरुष सैनिकों समेत बाकी बचे जिंदा बंधकों की रिहाई के लिए एक एक्सचेंज होगा। तब सभी इज़रायली सेना के जवानों को गाजा से वापस बुला लिया जाएगा और अस्थायी युद्धविराम स्थायी हो जाएगा।

3- आखिरी और तीसरे चरण में मारे गए बंधकों के आखिरी अवशेष उनके परिवारों को लौटा दिए जाएंगे और गाजा के लिए एक बड़ी पुनर्निर्माण योजना शुरू होगी।