बांसवाड़ा जिले में स्थित माही बजाज सागर बांध और जयपुर के नजदीक टोंक में स्थित बीसलपुर बांध कभी भी खुश खबर दे सकते हैं। दोनों बांध में चंद सेंटीमीटर ही पानी बचा है कुल भराव क्षमता तक पहुंचने में।
बांसवाड़ा जिले में स्थित माही बजाज सागर बांध और जयपुर के नजदीक टोंक में स्थित बीसलपुर बांध कभी भी खुश खबर दे सकते हैं। दोनों बांध में चंद सेंटीमीटर ही पानी बचा है कुल भराव क्षमता तक पहुंचने में। माही बजाज सागर डेम के बारे में तो प्रशासन ने नजदीक रहने वाले लोगों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है। उधर बीसलपुर डेम में भी प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं।
माही डेम कभी भी छलक सकता है। कल रात नौ बजे तक बांध का गेज 280 मीटर तक पहुंच चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश का दौर जारी है और पानी की आवक तेजी से हो रही है। ऐसे में बांध कभी भी भरकर छल सकता है। कल रात ही प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है कि बांध के बहाव क्षेत्र और उसके नजदीक किसी भी तरह की गतिविधी ना करें, अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है।
उधर बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक लगातार जारी है। त्रिवेणी का ...










