Monday, September 22

SI परीक्षा से इतने दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर

आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूराम राईका ने अपने बेटे देवेश और बेटी शोभा को उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से सात दिन पहले ही पेपर  थमा दिया था। राईका ने यह पेपर आरपीएससी के दूसरे सदस्य बाबूलाल कटारा से लिया था। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कटारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में अप्रेल, 2023 से जेल में है।

एसओजी ने पूछताछ के लिए उसे जेल से सोमवार को ही गिरफ्तार किया है। एंटी चीटिंग सेल के प्रभारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनों तत्कालीन सदस्यों से आमने-सामने पूछताछ कर रही है। एसओजी कटारा को रिमांड पर लेने के लिए आज पेश करेगी।
एसओजी यह भी पड़ताल कर रही है कि बाबूलाल कटारा के पास पेपर कैसे आया। उसके पास पेपर से जुड़ी क्या जिम्मेदारी थी।