उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं. एवं वाराणसी-जंघई-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेलखंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपर सेक्शन में रेलवे का दोहरीकरण और जंघई यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है।
मार्ग परिवर्तन (जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ)
20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (10, 11, 12 सितंबर)
20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (13, 14 सितंबर)
20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12 सितंबर)
नीलांचल एक्सप्रेस (3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20 सितंबर)
दुर्गियाणा एक्सप्रेस (12, 14 सितंबर)
पंजाब मेल (2 से 21 सितंबर)
जनसाधारण एक्सप्रेस (3 से 22 सितंबर)
वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (3 से 22 सितंबर)