Monday, September 22

शासकीय आईटीआई छतरपुर में एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. छतरपुर जिला जहां का लकड़ी फर्नीचर एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत आता है, इसलिए जो भी लकड़ी फर्नीचर के उत्पादन एवं इंस्टालेशन के प्रशिक्षण लेना चाहता है उसे 6 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा

शासकीय आईटीआई छतरपुर में एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. छतरपुर जिला जहां का लकड़ी फर्नीचर एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत आता है, इसलिए जो भी लकड़ी फर्नीचर के उत्पादन एवं इंस्टालेशन के प्रशिक्षण लेना चाहता है उसे 6 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं या 10वीं पास होना अनिवार्य है

यदि आप कक्षा 8वीं पास हैं और खुद का लकड़ी फर्नीचर का व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो यह प्रशिक्षण आपके लिए ही है. बशर्ते आपको लकड़ी फर्नीचर में काम करने का अनुभव रहा हो. वुडवर्क कारपेंटर क्षेत्र में कितने साल काम किया, इसका सर्टिफिकेट बनवाना होगा और फिर इस सर्टिफिकेट को शासकीय आईटीआई छतरपुर कॉलेज में जाकर जमा कर देना है।

यदि आप कक्षा 10वीं पास हैं और लकड़ी फर्नीचर का व्यवसाय करना चाहते हैं लेकिन लकड़ी फर्नीचर में काम करने का अनुभव जीरो है तो फिर यह प्रशिक्षण आपके लिए ही है। क्योंकि इस प्रशिक्षण में आपसे कोई अनुभव नहीं मांगा गया है। लकड़ी फर्नीचर के उत्पादन एवं इंस्टालेशन प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आपको शासकीय आईटीआई छतरपुर कॉलेज जाना है। इसके बाद कॉलेज के ही पोर्टल से आपका पंजीयन कर दिया जाएगा।