Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा- इस साल किसानों को सरकारी गेहूं खरीदी पर बोनस नहीं मिलेगा
विकासखंड़ के पंजीकृत 7367 किसानों को अपनी उपज सरकारी केंद्रों पर लाने के लिए जल्दी ही एसएमएस मिलने लगेंगे। गेहूं खरीदी के लिए सरकारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। विकासखंड में खोले जा रहे 17 खरीदी केंद्रों को 25 मार्च से काम करने के निर्देश दिए गए हैं । हालांकि विकास खंड में गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है। मौसम ऐसा ही साफ बना रहा तो अगले आठ दिनों में गेहूं व चने की कटाई शुरु हो जाएगी। मौसम की स्थिति देख किसान भी जल्दी में हैं। उसका प्रयास है कि जल्द से जल्द फसल कट जाए इससे वे उसे सुरक्षित बाजार में बेचने के लिए ला सके।
नहीं मिलेगा बोनस
इस साल किसानों को सरकारी गेहूं खरीदी पर बोनस नहीं मिलेगा। उन्हें गेहूं बेचने पर सिर्फ 1450 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिलेगा। जबकि पिछले साल प्रदेश सरकार गेहूं खरीदी पर किसानों को 100 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दे रही थी। इस साल किसानों को बोनस देन...










