सोमवार सुबह दस बजे छोटे और बड़े ऑटो चालकों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला मारपीट के बाद कोतवाली तक पहुंचा। विवाद का कारण रोक के बावजूद बड़े ऑटो रिक्शा को रेलवे परिसर में खड़ा करना था। छोटे ऑटो चालकों ने जब बड़े ऑटो रिक्शा के रेलवे परिसर में प्रवेश का विरोध किया तो विवाद की स्थिति बन गई।
छोटे ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष मनोज शर्मा का आरोप है कि चालकों के साथ बड़े ऑटो यूनियन के अध्यक्ष गुड्डू यादव ने मारपीट की और जाते समय हवाई फायर किए। इस घटना के बाद चालकों ने कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया और दिन भर कामकाज बंद रखा। उनका साथ रिक्शा चालकों ने दिया। चालक विनोद साहू, अरविंद जोगी ने बताया कि बड़े ऑटो चालकों का रेलवे परिसर में आना प्रतिबंधित है। इसके चलते आए दिन छोटे और बड़े आटो चालकों की बीच विवाद की स्थिति बन रही है। सुबह बिलासपुर एक्सप्रेस के समय बड़े ऑटो चालकों द्वारा मुख्य मार्ग पर आटो खड़े कर दिए जाते हैं। इससे मार्ग बंद हो जाता है। वाहनों को हटाने की बात कहने पर मारपीट की जाती है। पुलिस ने गुड्डू यादव, लाला खटीक, विवेक खटीक के खिलाफ मारपीट का मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है।
दिन भर परेशान रहे यात्री
ऑटो रिक्शा बंद रहने के कारण सोमवार को बाहर से आने वाले यात्री परेशान रहे। न तो उनको आटो मिले और न ही रिक्शा। इसके चलते उन्हें सामान के साथ पैदल ही आना-जाना पड़ा। नगर में तीन सीटर और आठ सीटर ऑटो रिक्शा का विवाद पिछले दो सालों से चल रहा है। रेलवे परिसर में बड़े ऑटो प्रतिबंधित हैं। जब भी वे प्रतिबंध तोडऩे का प्रयास करते हैं ऐसे ही विवाद पनपने लगते हैं।