गंजबासौदा| बरेठ रोड चार खंभा गली में बिजली सुधार कार्य के चलते नए पोल लगाए जा रहे हंै । पोल को सीमेंट के स्थान पर मिट्टी डालकर खड़ा किया जा रहा है इससे गुस्साएं वार्डवासियों ने काम बंद करा दिया। वार्ड के जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पोल खड़े करते समय न तो नियमानुसार गड्ढा खोदा जा रहा है और न ही सीमेंट गिट्टी मिलाई जा रही है। घटिया काम होने के कारण वार्ड में कुछ दिन पूर्व ही लगाए गए पोल झुकने लगे हंै । जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हंै। राजकुमार सोनी,गणेशराम कुशवाह का कहना है कि मजदूर अपने हिसाब से घटिया कार्य कर रहे हैं। विद्युत कंपनी के अधिकारियों को सूचना देने पर वे कह देते हैं कि यह ठेकेदार की जिम्मेदारी है हमारी नही। मिलन राठौर,किशोर प्रजापति सहित अन्य वार्डवासियो का कहना है कि यदि गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही कराया गया तो वे वार्ड में काम नही होने देंगे।