Tuesday, September 23

गंजबासौदा-ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी होने के कारण दिन भर जाम लगा रहा

bpl-n2377507-largeमंगलवार को त्योंदा रोड, नेहरू चौक, मिल रोड सहित पुरानी मंडी जाने वाले सभी मार्गों पर किसानों की अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी होने के कारण दिन भर जाम लगा रहा। नागरिक आवागमन के लिए परेशान होते रहे। ट्रैक्टर ट्रालियों के कारण नागरिक अपने वाहन घरों से बाहर नहीं निकाल पाए। इस स्थिति के चलते उन्हें आने- जाने के लिए पैदल ही निकलना पड़ा। इन दिनों कृषि मंडी में आवक बढ़ जाने के कारण प्रतिदिन 25 हजार बोरे नीलामी के लिए आ रहे हैं। पुराना मंडी प्रांगण छोटा पड़ने लगा है। जैसे ही नीलामी प्रांगण ट्रैक्टर ट्राली से भर जाता है मंडी का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाता है। इससे किसानों को अपनी ट्रालियां सड़क पर जहां जगह मिले वहां खड़ी करना पड़ती हैं। ताकि गेट खुलते ही वे प्रांगण में प्रवेश कर सकें