Tuesday, September 23

गंजबासौदा-गणगौर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

bpl-n2367986-largeगंजबासौदा

मिल रोड स्थित हितकारिणी धर्मशाला से शीतला माता मंदिर तक गणगौर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने रास्तेभर नृत्य कर अपनी उमंग का इजहार किया। नगर में गणगौर पर्व पर पन्द्रह दिनों से कार्यक्रम चल रहे हैं।

इन कार्यक्रमों के तहत प्रतिदिन गण व गौर की पूजा अर्चना आरती की जा रही है। चैत्र की तीज पर महिलाओं ने पहले हितकारिणी धर्मशाला में गण और गौर का श्रृंगार किया। इसके बाद उन्हें आभूषण पहनाए। इसके पश्चात पूजा अर्चना की और उनकी शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का कई स्थानों पर महिलाओं ने स्वागत और पूजन किया। इसके पश्चात मां शीतला शक्ति धाम मंदिर में उनको विराजकर पूजन किया गया। महिलाओं ने नृत्य कर पर्व को उमंग से भर दिया। गाजेबाजे से निकली यह शोभायात्रा शीतला माता मंदिर पर ही समाप्त हुई।

गणगौर मेला आज: गणेशपुरा स्थित बाबूलाल चौरसिया निवास से गणगौर चल समारोह 24 मार्च को निकाला जाएगा।

यह चल समारोह गणगौर बाग में समाप्त होगा। जहां गण और गौरा का पूजन अभिषेक किया जाएगा। यह जानकारी भुमनेश माथुर ने दी।