Tuesday, September 23

गंजबासौदा-कलाकारों ने अपनी कला के जौहर बिखेरे

bpl-r2360444-largeगंजबासौदा| स्टेशन रोड पर शनिवार की रात आठ बजे एक निजी व्यावसायिक आयोजन में आई छोटे पर्दे की अभिनेत्री काम्या पंजाबी, सोनिया शाह, कनक उपाध्याय और नीति यादव ने अपनी कला के जौहर बिखेरे। अभिनेत्रियों के साथ मुंबई से आई खुशबू जैन संगीत गु्रप ने भजनों और पुराने गाने सुनाकर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। नगर में पहली बार आए छोटे पर्दे के कलाकारों को देखने के लिए सबके मन में उत्सुकता रही। देखने आने वालों में सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं और युवकों की रही। कार्यक्रम के दौरान भजनों और पुराने गानों के बीच अभिनेत्रियां मंच से दर्शकों को आकर्षित करती रहीं। इस मौके पर फिल्म निर्माता राजाराम पाटीदार, एडीएम अंजू भदौरिया और विधायक निशंक जैन मौजूद थे। विधायक और एडीएम ने जनता की ओर से सभी कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम की प्रायोजक आरती व पूजा यादव थी।