ओला पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा अंबेडकर चौक पर दिए जा रहे धरना स्थल पर संासद व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंची।
सांसद को विधायक निशंक जैन ने ज्ञापन सौंपकर प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे कराने, उन्हें मुआवजा देने, उनके बंैक ऋण माफ किए जाने व अगली फसल के लिए खाद- बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
सांसद ने विधायक और कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया कि ओला प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता दी जाएगी। उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक पहुंचा दिया जाएगा।
धरने पर बैठने वालों में विधायक निशंक जैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, पूर्व पार्षद सौदानसिंह यादव, सुनील पिंगले, सत्यप्रकाश सेन,कल्याणसिंह नागौरी, बीडी शर्मा, राजकुमार सेन, विष्णुप्रसाद शर्मा, गगन दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।