गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के मुख्य कोच, जय शाह ने किया ऐलान
भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के साथ राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था। सभी को टीम इंडिया के अगले नए हेड कोच के नाम के ऐलान का इंतजार काफी बेसब्री से था, जिसको लेकर अब BCCI सचिव जय शाह की तरफ से घोषणा कर दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की। गंभीर भारतीय टीम के 25वें मुख्य कोच बनने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। अब जुलाई के अंत में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में गंभीर भारतीय टीम के नए कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। फ़िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
सम्मानित महसूस कर रहा हूं…
गौतम गंभीर...










