आज झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का कैबिनेट विस्तार हुआ, जिसमें कई पुराने चेहरों ने फिर से शपथ ली। 4 जुलाई को सीएम पद से इस्तीफा देने वाले चम्पई सोरेन को मंत्रिमंडल में जगह दिया गया है। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में हंगामे के बीच विश्वास मत हासिल कर लिया। मौजूदा विधानसभा में मौजूद 76 सदस्यों में से 45 ने सरकार के पक्ष में मतदान किया। विधानसभा के मौजूदा स्ट्रेंथ के हिसाब से बहुमत के लिए न्यूनतम 39 मतों की जरूरत थी। भाजपा और आजसू के विधायकों ने वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सदन का बहिष्कार किया। सीएम हेमंत सोरेन ने सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस पर वाद-विवाद के बाद अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर वोटिंग कराई गई।
फिर जेल जाएंगे हेमंत सोरेन?
आज हेमंत सोरेन का कैबिनेट विस्तार हुआ। कई मंत्रालय उन्होंने अपने पास रखा। लेकिन इसी बीच उनके लिए एक बुरी खबर तब आ गई जब जमीन घोटाला केस में ED ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा दिया।ED ने हाईकोर्ट के जमानत के आदेश को गैरकानूनी बताते हुए SC में याचिका दाखिल की है। याचिका में ईडी ने कहा है कि हाईकोर्ट की टिप्पणी पक्षपातपूर्ण है। बता दें कि लैंड स्कैम केस में हाईकोर्ट ने कहा था कि हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट में ED हेमंत सोरेन के खिलाफ अगर ठोस सबूत पेश करती है तो उन्हें फिर से जेल जाना पड़ सकता है।
हेमंत सोरेन ने बनाये कई रिकॉर्ड
झारखंड में हेमंत सोरेन के एक बार फिर से सीएम बनने और सोमवार को कैबिनेट के विस्तार के साथ ही राज्य के सियासी इतिहास में कई नायाब रिकॉर्ड बन गए हैं। हेमंत सोरेन राज्य के पहले नेता हैं, जो बेल पर जेल से छूटने के सातवें दिन दूसरी बार सीएम बने। वह विधानसभा में चार बार विश्वास मत हासिल करने वाले राज्य के पहले सीएम हैं। चंपई सोरेन के नाम राज्य के पहले ऐसे नेता होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिन्होंने सीएम पद से इस्तीफे के बाद मंत्री पद की शपथ ली है। 4 जुलाई की दोपहर तक वह राज्य के सीएम थे और अब चार दिनों के अंतराल के बाद मंत्री हैं।