भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के साथ राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था। सभी को टीम इंडिया के अगले नए हेड कोच के नाम के ऐलान का इंतजार काफी बेसब्री से था, जिसको लेकर अब BCCI सचिव जय शाह की तरफ से घोषणा कर दी गई है।
सम्मानित महसूस कर रहा हूं…
गौतम गंभीर ने भी अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तिरंगे की फोटो लगाते हुए लिखा, “भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, इस बार मेरी टोपी अलग है। लेकिन, मेरा लक्ष्य हमेशा से वही है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। ‘मेन इन ब्लू’ के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं, और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा।”
Gautam Gambhir के मेंटरशिप में KKR ने IPL में लहराया था परचम
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबरों के साथ ही गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने की चर्चा चल रही थी। अब जय शाह ने इस पर आधिकारिक मोहर लगा दी है। फिलहाल भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है और इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां गंभीर अपनी नई भूमिका निभाएंगे।
Gautam Gambhir के सामने चुनौती
T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारतीय टीम ने 11 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। अब उनका अगला लक्ष्य अगले एक साल में होने वाली दो आईसीसी ट्रॉफियों को जीतना है। नए हेड कोच के तौर पर गंभीर के लिए यह जिम्मेदारी काफी बड़ी होगी। 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, और अगर भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल होती है, तो उसे भी जीतने का लक्ष्य रहेगा।