Monday, September 22

एमपी में अब ‘कैरावेन टूरिज्म’, इसकी घर जैसी लग्जरी सुविधाओं के आगे प्राइवेट जेट भी है फेल

मध्य प्रदेश सरकार टूरिज्म को लेकर नित नए प्रयोग करते हुए टूरिस्ट की सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रही, एमपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब प्रदेश में जल्द ही लग्जरी कैरावेन (MP Caravan Tourism) की सुविधा आपके सफर को घर जैसा आसान और मजेदार बना देगी, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और नेचुरल प्लेसेज से रिच माना जाने वाला मध्य प्रदेश ke टूरिस्ट (mp tourism) पर्यटकों को अट्रैक्ट करता रहा है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार (mp government) भी टूरिस्ट को लुभाने के लिए टूरिज्म के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार इजाफा करती रही है।

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए विदेशी तर्ज पर लग्जरी कैरावेन से टूरिज्म (Caravan Tourism) की घोषणा की है। एमपी की मोहन सरकार इस सुविधा को जल्द शुरू करने की तैयारी कर चुकी है। प्राइवेट पार्टनर के साथ मिलकर मोहन सरकार इस सुविधा की शुरुआत करेगी। कैरावेन में टूरिस्ट प्राइवेट जेट जैसी सुविधाओं का लाभ लेकर मध्य प्रदेश टूरिज्म का मजा ले सकेंगे। MP Tourism Development Corporation के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही प्रदेश में ये सुविधा शुरू हो जाएगी।

एमपी है टूरिज्म का खजाना

एमपी को अगर टूरिज्म का खजाना कहें तो गलत नहीं होगा। क्योंकि यहां टूरिज्म की संभावनाओं के कई द्वार खुले हैं। यहां टूरिस्ट को घूमने के लिए उनकी पसंद की कई डेस्टिनेशन मिल जाएंगी। इनमें दो ज्योर्तिलिंग के अलावा चित्रकूट, दतिया, ओरछा, महेश्वर, सलकनपुर जैसे कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां देश-दुनिया से टूरिस्ट पहुंचते हैं।

वहीं मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट, लैपर्ड स्टेट, चीता स्टेट जैसे वाइल्ड लाइफ के कई गौरवशाली खिताब मिल चुके हैं। नेचुरल खूबसूरती के साथ ही यहां की वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने के लिए टूरिस्ट क्रेजी रहते हैं। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इसके अलावा हेरिटेज टूरिज्म भी यहां टूरिस्ट को खींच ही लाता है।