मध्य प्रदेश सरकार टूरिज्म को लेकर नित नए प्रयोग करते हुए टूरिस्ट की सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रही, एमपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब प्रदेश में जल्द ही लग्जरी कैरावेन (MP Caravan Tourism) की सुविधा आपके सफर को घर जैसा आसान और मजेदार बना देगी, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और नेचुरल प्लेसेज से रिच माना जाने वाला मध्य प्रदेश ke टूरिस्ट (mp tourism) पर्यटकों को अट्रैक्ट करता रहा है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार (mp government) भी टूरिस्ट को लुभाने के लिए टूरिज्म के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार इजाफा करती रही है।
एमपी है टूरिज्म का खजाना
एमपी को अगर टूरिज्म का खजाना कहें तो गलत नहीं होगा। क्योंकि यहां टूरिज्म की संभावनाओं के कई द्वार खुले हैं। यहां टूरिस्ट को घूमने के लिए उनकी पसंद की कई डेस्टिनेशन मिल जाएंगी। इनमें दो ज्योर्तिलिंग के अलावा चित्रकूट, दतिया, ओरछा, महेश्वर, सलकनपुर जैसे कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां देश-दुनिया से टूरिस्ट पहुंचते हैं।