विशेष विमान से 10 अगस्त को वायनाड जाएंगे PM मोदी, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त (शनिवार) को केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे और पिछले महीने दक्षिणी राज्य में आई आपदा से बचे लोगों से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त (शनिवार) को केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे और पिछले महीने दक्षिणी राज्य में आई आपदा से बचे लोगों से बातचीत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री का विशेष विमान से कन्नूर जिले में उतरेगा। यहां से वह हेलीकॉप्टर से भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वह कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। जहां वर्तमान में 10,000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं।
केरल पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे आगवानीजानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के कन्नूर पहुंचने पर राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पीएम मोदी की आगवानी करेंगे। इसके बाज ती...










