Monday, September 22

UP Rain: मानसून हुआ उग्र यूपी के इन जिलों में 11 अगस्त तक आफत की बारिश, नागपंचमी के दिन IMD heavy rain alert

यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 11 अगस्त तक भारी बारिश का yellow अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को नेपाल सीमा से सटे जिले बहराइच से लेकर नोएडा तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। IMD ने अगले 90 घंटे नॉनस्टॉप भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। मंगलवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर 11 अगस्त तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को दिन में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही जो देर रात तक जारी रही।

UP Rain: मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ बढ़ने के साथ-साथ कई सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश होने से धान की फसले लहराने लगी हैं। वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को नया अपडेट जारी कर यूपी में अगले 90 घंटे तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जारी किया है। बारिश का सिलसिला शुरू होते ही घाघरा और सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरु हो गई है। पूर्वी यूपी के गोंडा सहित आसपास के जिलों में बुधवार को आसमान में घने बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई है।11 अगस्त तक आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को यूपी में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।