बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद प्रदर्शन अब हिंदू विरोधी हिंसा में तब्दील हो चुका है। गुस्साई भीड़ ने यहां हिंदू संगीतकार राहुल आनंद के घर को लूट लिया और आग लगा दी।
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी अब अत्यधिक उग्र होते जा रहे हैं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद गुस्साई भीड़ ने सोमवार दोपहर को ढाका के धानमंडी-32 में स्थित फेमस गायक राहुल आनंद के घर पर हमला किया। घर को लूटा और उसे आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गायक आनंद, उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे। लेकिन हमलावरों ने कलाकार के घर में जो कुछ भी मिला, उसे लूट लिया और घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है, आनंद के घर में कीमती सामान सहित 3,000 से अधिक हस्तनिर्मित संगीत वाद्य यंत्रों (Handmade musical instruments) का विशाल संग्रह भी शामिल था, जो जलकर राख हो गए। बता दें राहुल आनंद का घर धानमंडी 32 पर स्थित था। इस्लामी भीड़ ने उनके 140 साल पुराने इस आवास को लूटने के बाद जला दिया।