8 से 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट
जापान में दो दिन पहले ही 7.1 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया। यहां के मियाज़ाकी में इस भूकंप के जबरदस्त झटके लगे थे। इसके बाद से वहां पर 5.5 तीव्रता के ज्यादा के करीब 6-7 भूूकंप के झटके लग चुके हैं। ऐसे में अब जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने अब देश में एक बड़े भूकंप (Earthquake in Japan) का अलर्ट जारी कर दिया है। एजेंसी ने नानकाई ट्रफ भूकंप (Nankai trough megaquake) पर एक आपातकालीन बुलेटिन जारी किया। जिसके बाद सरकार ने एक आपदा बैठक की और पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही नागरिकों से भूकंप की तैयारियों की पुष्टि करने का आग्रह किया है।
भारतीयों के लिए जारी एजवाइजरी
इधर जापान में भारतीय दूतावास ने देश में सभी भारतीय नागरिकों से मौसम विज्ञान एजेंसी द्वारा संभावित बड़े भूकंप के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किए जाने के बाद चेतावनियों और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने भारतीय...









