Monday, September 22

Good News – खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई

बाबा खाटू श्याम के दरबार तक पहुंचना अब और भी आसान हो जाएगा। सरकार करीब ढाई सौ करोड़ खर्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि पूरा होमवर्क कर लिया गया है और अब बस काम शुरू होना है, यह भी कोशिश की जा रही है कि काम को तय समय से पहले ही पूरा किया जा सके।

दरअसल खाटू श्याम जी के मंदिर में हर साल करोड़ों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों रींगस से खाटू श्याम जी के लिए रेल सेवा शुरू करने की बात कही थी। भक्तों की काफी समय से यह मांग थी। इस मांग को अब पूरा करने की कवायद हो गई है। नई रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण कर लिया गया है। दरअसल रींगस से खाटू श्याम जी तक करीब 18 किलोमीटर तक की रेल लाइन बिछाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए करीब 254 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। रेल सेवा के विस्तार के साथ ही स्टेशन और अन्य काम भी होंगे। इस रेल लाइन के अलावा सालासर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। डीपीआर तैयार की जा रही है।