Monday, September 22

लाड़ली बहनों के लिए आई बुरी खबर

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर पाने के लिए पुरुष के नाम से महिला के नाम पर ट्रांसफर कराने से काम नहीं चलेगा। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनका नाम पहले से ही गैस कनेक्शन था।

बता दें कि, एमपी में 40 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे। जिसकी घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए योजना लागू की थी। इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं भी शामिल थी।

खाद्य मंत्री ने कहा कनेक्शन महिला के नाम होना चाहिए

खाद्य नागिरक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह सिर्फ उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के लिए हैं। पुरुषों के नाम पर यदि रसोई गैस सिलेंडर है तो वह मान्य नहीं किया जाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद बड़ी संख्या में ट्रांसफर के मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कनेक्शन महिला के नाम पर ही होना चाहिए।