रक्षाबंधन के मौके पर घर आप घर जाने का प्लान बना रहे है तो रेलवे ने आपको बड़ी राहत दी है। जी हां लंबी-लंबी वेटिंग को दूर करने के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्ण लिया है। भोपाल और रानी कमलापति से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।
भोपाल रेल मंडल ने इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इन ट्रेनों के जरिए भोपाल से दिल्ली, यूपी, बिहार के शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी
ये हैं फेस्टिवल स्पेशल (festival special trains)
ट्रेन 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई तक चलाई जानी थी, लेकिन अब 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
ट्रेन 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई तक चलाई जानी थी। अब 4 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी। ठ्ठ ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जो दिनांक 27 जुलाई तक चलाई जानी थी, अब 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलती रहेगी।
ट्रेन 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल, जो 29 अगस्त तक चलाई जानी थी, अब 2 सितंबर तक और चलती रहेगी।ट्रेन 03245 दानापुर विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 31 जुलाई तक चलनी थी। अब 7 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरती है।
ट्रेन 03246 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु- दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी।