Monday, September 22

8 से 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट

जापान में दो दिन पहले ही 7.1 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया। यहां के मियाज़ाकी में इस भूकंप के जबरदस्त झटके लगे थे। इसके बाद से वहां पर 5.5 तीव्रता के ज्यादा के करीब 6-7 भूूकंप के झटके लग चुके हैं। ऐसे में अब जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने अब देश में एक बड़े भूकंप (Earthquake in Japan) का अलर्ट जारी कर दिया है। एजेंसी ने नानकाई ट्रफ भूकंप (Nankai trough megaquake) पर एक आपातकालीन बुलेटिन जारी किया। जिसके बाद सरकार ने एक आपदा बैठक की और पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही नागरिकों से भूकंप की तैयारियों की पुष्टि करने का आग्रह किया है।

भारतीयों के लिए जारी एजवाइजरी

इधर जापान में भारतीय दूतावास ने देश में सभी भारतीय नागरिकों से मौसम विज्ञान एजेंसी द्वारा संभावित बड़े भूकंप के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किए जाने के बाद चेतावनियों और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जापान मौसम विज्ञान के अलावा टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार (TMG) ने भी एक सलाह जारी की और एक बड़े भूकंप की एडवाइजरी के संबंध में तैयारी बढ़ाने के लिए एक आपदा प्रबंधन मुख्यालय (DMHQ) की स्थापना की है।

जापान में अलर्ट जारी

TMG की एडवाइजरी में अनुमान लगाया गया है कि अगर ये बड़ा भूकंप आता है तो टोक्यो में नुकसान 6 या उससे कम भूकंपीय तीव्रता का होगी और सुनामी आ सकती है जो द्वीप क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है। जापान की सरकार के प्राकृतिक आपदाओं की तैयारी के लिए एक सलाह जारी करने के बाद टोक्यो में भारतीय दूतावास ने भी देश के सभी भारतीय नागरिकों को जापानी अधिकारियों के घोषित सलाह का पालन करने और दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखने की सलाह दी है।

प्रधानमंत्री ने रद्द की विदेश यात्रा

भारतीय दूतावास की सलाह में कहा गया है कि जापान में सभी भारतीय नागरिकों को जापान सरकार और स्थानीय सरकारों के समय-समय पर जारी चेतावनियों और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। इसमें कहा गया है कि जापान सरकार ने आश्वस्त किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और सलाह केवल तैयारी बढ़ाने के लिए है। इस बीच,जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एडवाइजरी के चलते शुक्रवार को कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और मंगोलिया की अपनी चार दिवसीय यात्रा रद्द कर दी।