राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचेगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी आज उदयपुर आएंगे। दोनों केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर उदयपुर में खास तैयारी की गई है।
गौरतलब है कि उदयपुर में बीते कुछ दिनों से भारी तनाव था। प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते अब माहौल सामान्य हो रहा है। शहर में पांच दिनों के बाद इंटरनेट पर लगा बैन हटा लिया गया है। बाजार फिर खुलने लगे है। आज से स्कूल और कॉलेज सुचारू रूप से चलेंगे। भारत बंद के बाद गुरुवार से सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद है।
वित्तमंत्री रीजनल रूरल बैंक की बैठक में होंगी शामिल
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगीं। दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगीं। इसके पश्चात अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राईवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगीं।
केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन मे...










