राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम साफ रहने व तेज धूप निकलने से लोग परेशान हो रहे हैं। आज सवेरे भी गुलाबी नगर में तेज धूप खिली। इससे लोग सवेरे से ही पसीने में नहाए नजर आए। कल सोमवार को थोड़ीबादलवाही रहने से मौसम में ठंडक घुली, लेकिन आज मौसम साफ होते ही गर्मी के तीखे तेवर फिर से दिखने लगे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाएं चलने से मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। हवाओं का दौर बढ़ने से प्रदेश में पारा गिरने लगेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून विदा होने के बाद प्रदेश में एकाएक गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए और सर्द मौसम की आहट भी सिर्फ सुबह-शाम में सिमट कर रह गई। वहीं प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में गर्मी के तीखे तेवर थोड़े ढीले होने के आसार हैं। जयपुर समेत तीन संभागों में अगले दो दिन में छितराई बौछारें गिरने की संभावना है जिसके चलते आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर हल्की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान है। ऐसे में दिन में सामान्य से अधिक रहे अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट से गर्मी का जोर थोड़ा कम होने की संभावना है। आज बीकानेर संभाग में कहीं- कहीं छितराई बौछारें गिरने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे में जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।