राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुई एक और प्रतियोगी परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है।
राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुई अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के मामले सामने आए हैं। इस क्रम में अब वन रक्षक भर्ती को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नवंबर 2022 में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था। परीक्षा से करीब 2 घंटे पहले पेपर पढ़ाकर जवाब रटा दिए गए थे। इस मामले में 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हाल ही में गिरफ्तार किए गए प्रवीण मालवीया ने पूरा राज खोला है। परीक्षा से पहले मालीवाया के पास सकन खड़िया व एक अन्य दलाल का फोन आया। उन्होंने 13 नवंबर को अहिंसापुरी के एक मकान में ले जाकर पर्चा हल कराया। बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मुख्य सरगना की तलाश कर रहे है। उसके पकड़ में आने के बाद ही जानकारी होगी कि उसके पास पेपर कहां से आया था।
राजस्थान में इन परीक्षाओं में हो चुकी गड़बड़ी
पूर्ववर्ती सरकार में हुई इ...