Monday, September 22

एमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को किया निलंबित, अफसरों पर भी गिरी गाज

मध्यप्रदेश में इन दिनों राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी मानो सरकार के निशाने पर हैं। विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन काम में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहा है। ऐसे पटवारियों से लेकर तहसीलदारों पर कार्रवाई की गाज गिर रही है। शहडोल में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब​ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ पटवारियों को निलंबित कर दिया जबकि कुछ अफसरों से जवाब तलब किया।

शहडोल में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 1 मई से 25 मई तक विशेष राजस्व अभियान चलाया गया था। प्रशासन की मंशा अधिकतम प्रकरणों को हल कर आमजन को राहत देने की थी पर कुछ पटवारी और अधिकारी लापरवाह निकले। इस पर कलेक्टर तरुण भटनागर ने सख्त कार्रवाई की। शहडोल कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही तीन राजस्व अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। तीनों अधिकारियों पर काम में गंभीर लापरवाही करने का आरोप है। कलेक्टर तरुण भटनागर ने गोहपारू तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, ब्यौहारी के प्रभारी नायब तहसीलदार शिवकुमार सिंह, गोहपारू के नायब तहसीलदार रामकिशोर पद्माकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर ब्यौहारी तहसील के पटवारी रामदिन सिंह, गोहपारू के गजराज सिंह और प्रिया पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।