अभी बैंककर्मी कमीशन काटने का कहकर ग्राहकों को भ्रमित कर देते हैं या जमा नहीं करने का कहकर लौटा देते हैं।
पाली शहर के साथ जिले में कई जगह दस रुपए के सिक्के लेनदेन से लगभग बाहर हो गए हैं। इसका बड़ा कारण बैंकों की ओर से दस रुपए के सिक्के नहीं लेना भी है। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी की ओर से जिले के सभी बैंकों को दस रुपए के सिक्के जमा काउंटरों पर स्वीकार करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कटे-फटे नोट भी तुरंत बदलने के आदेश दिए। इस बारे में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) व (डीएलसीसी) की बैठक में आदेश दिए हैं।बैंक में दस रुपए के सिक्के जमा कराने पर कोई कमीशन नहीं लिया जाना चाहिए। जितनी राशि के सिक्के हैं, उतनी रकम जमा करनी है या देनी है। इसके बावजूद वहां पूछने पर बैंककर्मी कमीशन काटने का कहकर ग्राहकों को भ्रमित कर देते हैं या जमा नहीं करने का कहकर लौटा देते हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी बैंकों को दस रुपए के सिक्के काउंटर पर स्वीकार करने के आदेश दिए है...










