अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक बुधवार को अपनी मौद्रिक नीतियों का ऐलान करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि फेडरल रिजर्व इस बैठक में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर सकता है। वहीं कुछ एक्सपर्ट को उम्मीद है कि दरों में 0.5% की कटौती हो सकती है। इस उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। साथ ही सोना-चांदी में भी तेजी आई। चांदी फिर से 90,000 रुपए किलो के पार निकल गई है।
चांदी की कीमतें एमसीएक्स पर पिछले एक हफ्ते में ही 7500 रुपए और एक महीने में 10,000 रुपए प्रति किलो बढ़ चुका है। वहीं गोल्ड की कीमतें भी एक हफ्ते में 2000 रुपए और एक महीने में 4000 रुपए बढक़र आम बजट से पहले के स्तर से भी ऊपर है। एमसीएक्स पर सोमवार को गोल्ड 73,649 रुपए और सिल्वर 90,284 रुपए तक पहुंच गई। अमरीका में ब्याज दरें घटने पर सोना-चांदी में और तेजी आने की उम्मीद है।