Monday, September 22

ऋषभ पंत ने कार हादसे के 15 महीने के बाद क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने मार्च में पहले आईपीएल खेला। फिर टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का भी हिस्सा रहे।

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। राष्ट्रीय चयन समिति ने रविवार को पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस टीम में शामिल किया गया है।

पंत एक भीषण कार एक्सीडेंट के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में उन्होंने जोरदार वापसी की। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और फिर बाद में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे और टी20 टीम में जगह मिली। अब पंत की 634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुए है।
बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम के अनुसार दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम इसी महीने अपने घर में बंगलादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला चेन्नई में 19 स‍ितंबर से, जबकि दूसरा मैच 27 स‍ितंबर से कानपुर में होगा।