अब अस्पताल में मिलेगा 5 रूपए में दूध-सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति उपलब्ध कराएगी दूध
विदिशा में सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के माध्यम से जिला अस्पताल परिसर में इलाज के लिए भर्ती प्रसूता और छोटे शिशुओं के लिए दूध उपलव्ध कराने के लिए आज से शुरुआत की गई है। सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति 5 रूपए में 200 ग्राम दूध उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति चिकित्सालय में मरीजों को भोजन कराती आ रही है। सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के डॉक्टर केजी माहेश्वरी ने बताया कि समिति पिछले 40 सालों से अस्पताल में 1 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया कर रही है। वहीं 39 सालों से रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पेयजल ट्रेन की खिड़की पर यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी सेवा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज से मरीजो को गरम दूध उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी शुरुआत हो गई है।
वहीं मरीजो के परिजनों का कहना था कि अस्पताल में भर्ती हमारे मरीजो को दूध की परेशानी होती थ...










