Tuesday, October 21

कुरैशी का रसूख धराशायी:प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन घंटे चले छह बुलडोजरों से निर्माणाधीन वेयरहाउस जमींदोज

विद्युत विभाग की एसई संपूर्णानंद शुक्ला को लोकायुक्त के छापे में पकड़वाने के बाद से जफर कुरैशी पर प्रशासन की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बुधवार को राजस्व, जनपद और पुलिस विभाग के अधिकारी शिवरामपुर पड़रिया स्थित जफर कुरैशी के निमार्णाधीन वेयरहाउस पर पहुंचे।

इस दौरान बिना अनुमति के वेयरहाउस बनाए जाने पर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने वेयरहाउस को तोड़ने के आदेश दिए। जिस पर दो घंटे चले 5 बुलडोजरों और एक हैवी जेसीबी ने वेयरहाउस को जमींदोज कर दिया।

वहीं कार्रवाई में सबसे पहले बुलडोजरों ने वेयरहाउस के चारों तरफ की दीवारों को गिराया गया। जिसके बाद हैवी जेसीबी ने वेयरहाउस के चारों तरफ के खंभों को गिरा कर छत को धराशायी कर दिया।

बताया जा रहा है कि उक्त वेयरहाउस बिना शासन की अनुमति के बनाया जा रहा था। जिसमें सरपंच और सचिव पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। कुछ दिनों से प्रशासन कुरैशी और उसके रिश्तेदारों के अवैध धंधों की छानबीन में लगा हुआ है।

हाल ही में कुरैशी के रिश्तेदार की गिट्टी क्रेशर पर अवैध माइनिंग के कारण उसे सील कर दिया गया है। वहीं अन्य रिश्तेदार की धर्मकांटा स्थित पार्क सिटी कॉलोनी में भी अतिक्रमण करके अवैध प्लाटिंग करने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

निर्माणाधीन वेयरहाउस पर हुई इस कार्रवाई से लगभग 30 से 40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। जफर कुरैशी के रसूख के चलते इतने दिनों से प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए थे। लेकिन अब कलेक्टर के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

वहीं इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कमल मंडेलिया, डीएसपी बृजेंद्र भार्गव, सहित भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।