Tuesday, October 21

भर्ती मरीजों को अब देना होंगे 20 रुपए

शासकीय चिकित्सालय भर्ती मरीजों को अब 10 के स्थान पर अब 20 रुपए देने होंगे। यह फैसला विश्राम गृह में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया। साथ ही बैठक में गर्मी के दौरान मरीजों को परेशानी न आए इसके लिए कूलर मरम्मत के लिए हरी झंडी दी गई।

अस्पताल में बने हुए सभी सेप्टिक टैंक भर चुके हैं। शासकीय अस्पताल के किचन के सामने नाली बहती है। खुली होने के कारण उसमें सूअर बैठे रहते हैं। इससे किचन में आने जाने की दिक्कत होती है। इस नाली को पत्थर से कवर्ड करने के लिए मंजूरी दी गई।

इस मौके पर विधायक ने अस्पताल में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा उपचार सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया जबकि एसडीएम रोशन राय ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें के साथ ही सफाई व्यवस्था गर्मी के दौरान ठीक रहे। इसका सुझाव बीएमओ डॉ. प्रमोद दीवान को दिया। वहीं समिति के माध्यम से जो कर्मचारी कार्यरत है। उनका वेतन 500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।