गंजबासौदा में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद की घटना और बिना जांच करें हत्याओं को आत्महत्या व एक्सीडेंट बताने के मामले में जांच कराने को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के स्थानीय अध्यक्ष अन्नू तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसमें पिछले साल 23 नवंबर को विशनसिंह परिहार निवासी कालाबाग की बेटी को मुस्लिम समुदाय का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
जिसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन 4 महीने बीतने के बाद भी बेटी का पता नहीं चला है। इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं दूसरी घटना में बीते 21 नवंबर को मुकेश राजपूत की बेटी की लाश रेलवे ट्रैक भडेरू फाटक पर मिली थी।
इस घटना को आत्महत्या बताकर फाइल बंद कर दी गई है। जबकि उक्त मामले में लड़की के पिता को बेटी की हत्या किए जाने की आशंका है। वहीं अन्नू तिवारी ने कहा कि इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की है। इसलिए ज्ञापन देकर हिंदू जागरण मंच ने पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।
अगर उक्त ज्ञापन पर 7 दिवस के अन्दर कोई कार्रवाई नहीं होती तो समस्त हिंदू समाज, हिंदू जागरण मंच, व्यापारी संगठन एवं पूर्व सैनिक संगठन आदि मिलकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सतनाम सिंह राजपूत, श्रीकृष्ण तिवारी, राकेश विश्वकर्मा, विशाल वैष्णव,रामवीर सिंह रघुवंशी, अर्जुन सिंह परिहार, सोनू रघुवंशी, रामकिशोर शर्मा, मुकेश राजपूत,आयुष अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।