Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
विदिशा-उपहार योजना कार्य पिछड़ा, प्रचार नहीं कर पाया शिक्षा विभाग
विदिशा । शिक्षा विभाग जिले में उपहार योजना को अब तक प्रचारित नहीं कर पाया है। इस योजना के तहत जुलाई से अगस्त माह तक स्कूलों की आवश्यकताओं को पोर्टल पर दर्ज होना था, लेकिन छह माह बाद भी सैकड़ों स्कूल दर्ज नहीं हो पाए। जानकारी के अभाव में समाजसेवी संगठन भी इस योजना में आगे नहीं आ पाए और स्कूलों में सुविधाओं की कमी जस की तस बनी हुई है।
मालूम हो कि प्रदेश शासन ने शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ यह योजना लागू की थी। इसका उद्देश्य था कि सरकारी स्कूलों में फर्नीचर, बाउंड्रीवाल, कक्ष, ब्लैक बोर्ड, पेयजल आदि सुविधाओं की पूर्ति जनसहयोग से उपहार के रूप में पूरी की जा सके। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर अलग से एक पोर्टल बनाया गया था। जिस पर स्कूलों की आवश्यकताओं को दर्ज किया जाना था।
फिर इसका प्रचार करना था, ताकि पोर्टल पर इन जरूरतों को देखकर क्षेत्र के समाजसेवी स्कूलों की जरूरतों को पूरा क...