Monday, September 22

गंजबासौदा-भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वाइन फ्लू से बचने मास्क बांटे

bpl-n2135973-largeगंजबासौदा

भारतीयजनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम विश्रामगृह के समीप राहगीरों को मास्क बांटे साथ ही स्वाइन फ्लू नामक बीमारी के बारे में बताया। साथ ही बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय बताए।

मास्क बांटते समय राहगीरों को जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने आसपास साफ-सफाई रखे। सर्दी जुकाम होने पर तुरंत शासकीय जन चिकित्सालय में उपचार कराए ताकि समय पर उपचार किया जा सकें

भाजपा नेता गोविंद पटेल ने बताया कि प्रदेश में तेजी से फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि इसकी रोकथाम की जा सके कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और बीमारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराना था। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।