बुधवारदोपहर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को खेल, शिक्षा,सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शील्ड और प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
इसी अवसर पर व्याख्याता ,वरिष्ठ अध्यापक,अध्यापक और अतिथि शिक्षकों को अपने- अपने विषयों में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। हिन्दी विषय में व्याख्याता बीएस यादव, अध्यापक फिरोज खां ,कविता द्विवेदी को सम्मानित किया गया। अंग्रेजी विषय में सुरेखा पालीवॉल ,प्रीति सक्सेना को पुरस्कृत किया। इसी क्रम में एमसी शर्मा (भौतिक शास्त्र),एसएस रघुवंशी (गणित),संजीदा बानो(भूगोल),पीएम वंशकार (जीवविज्ञान),समीक्षा जैन(वाणिज्य), बृजेश शर्मा (संस्कृत), प्रहलाद भावसार(स्काउट),अभिषेक पारगीर(इतिहास),एसएस रघुवंशी (कृषि) भारती पंथी(सा.विज्ञान),नीतू शर्मा(गणित)अरुणप्रताप(रेडक्रास),प्रशांत श्रीवास्तव(विज्ञान),विनीता भदौरिया(सा,विज्ञान),प्रणय जैन (गणित) सहित अभय शर्मा को अतिथियों ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान संकुल अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला मढिय़ा सेमरा को शासकीय नीति अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय के जितेन्द्र यादव ,रतना पांडे ,रश्मि सिकरवार ,परसराम दुबे नीलिमा खापरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी ,नपा अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल ,समाज सेवी कांतिभाई शाह ,विद्यालय प्राचार्य ज्ञानप्रकाश भार्गव सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन अभय शर्मा द्वारा किया गया