विदिशा । महाशिवरात्रि पर माधवगंज के शिवालय में दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। शाम को यहां मेले-सा माहौल था। भव्य विद्युत सज्जा से जगमगाते मंदिर के कारण माधवगंज क्षेत्र आकष्ाüक दिखाई दे रहा था। इनसेट-बेतवा के चरणतीर्थ के मंदिर भी विद्युत सज्जा से जगमगाए।
दूल्हा बने शिव
सनातन हिंदु उत्सव समिति एवं परशुराम युवा संगठन ने पेढ़ी चौक से शिव बारात निकाली। जिसमें भोलेनाथ दूल्हे के रूप में नजर आए। वहीं श्रीरामनगर चौराहा से 12 ज्योर्तिलिंगों की शोभायात्रा निकाली गई। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आश्रम में भी उत्सव मना