Tuesday, November 4

गंजबासौदा

बीच सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री, लगा जाम
Uncategorized, गंजबासौदा

बीच सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री, लगा जाम

गंजबासौदा | वार्ड नंबर 3 पीर बाबा मंदिर के पास भबन निर्माण के लिए बीच सड़क पर निर्माण सामग्री को डाला गया हैं, जिस कारण से गली में जाम के हालात बन गए हैं. लोगो के वाहन तो दूर पैदल निकलने में भी दिक्कत हो रही हैं| ये गली मुख्यमार्ग स्टेशन रोड से जुड़ती हैं. यहॉ से दिन भर में सैकड़ो बाहन निकलते हैं लेकिन सामग्री पड़ी होने के कारण लोगो को परेशान होना पड़ रहा हैं. और चक्कर लगा कर जाना पड़ रहा हैं जिससे लोगो का समय खराब हो रहा हैं. यह कोई एकमात्र गली नहीं हैं जहां इस प्रकार से निर्माण सामग्री पटकी गयी हैं ऐसी बहुत सारी गालिया हैं जहाा इस प्रकार से मटेरियल पड़ा हुआ हैं|...
गौशाला निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे महंत का अनशन एसडीएम ने तुड़वाया
Uncategorized, गंजबासौदा

गौशाला निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे महंत का अनशन एसडीएम ने तुड़वाया

गंजबासौदा | नगर के समीप नये गोला के पास लगातार फ़ैल रही अवव्यस्था के चलते मंदिर के महंत पूरनदास त्यागी जी महाराज कल अनशन पर बैठ गये, अनशन की जानकारी लगते ही नटेरन एसडीएम व तहसीलदार के हाथ पाँव फूल गए, एसडीएम व तहसीलदार ने तुरंत उनके अनशन वाले स्थान पर पहुंचे और महंत का अनशन तुडवाया। अनशन के दौरान महंत ने कहा की जब तक मेरी मांगो को पूरी नहीं किया जायेगा तब तक में अनशन पर बैठा रहूँगा आगे बोलते हुए महंत ने कहा की अगर अधिकारियो द्वारा दिए गए समय में मेरी मांग पूरी नहीं की गयी तो में दोबारा अनशन पर बैठ जाऊंगा | बता दे की महंत जी मंदिर निर्माण , अस्पताल निर्माण और साफ़ सफाई और गौशाला निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे थे |...
अब जोधपुर तक चलेगी जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस
Uncategorized, गंजबासौदा, राज्य समाचार

अब जोधपुर तक चलेगी जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस

गंजबासौदा | भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस अब 25 अगस्त से भोपाल से जोधपुर तक चलेगी। वहीं 26 अगस्त से जोधपुर से भोपाल के मध्य चलेगी। आपको बतादें कि इससे पहले ये ट्रेन भोपाल से सवाई माधोपुर के बीच चल रही थी। लेकिन अब इसे जोधुपर तक बहाल कर दिया है। तो वही दूसरी और 5 से 9 सितंबर के बीच हरियाणा के बल्लाभगढ़ स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण गोंडवाना एक्सप्रेस और पातालकोट एक्सप्रेस को रद्द किया गया हैं | । रेल प्रशासन ने छिंदवाड़ा से दिल्ली जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को 8 सिंतबर को दोनों ओर निरस्त रहेगी। वहीं 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस 6 और 8 सितंबर व 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस 7 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी। इन दोनों ट्रनों के रद्द होने से शाम को भोपाल से विदिशा आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।...
Uncategorized, गंजबासौदा

ये कैसी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता

प्रतीकात्मक चित्र गंजबासौदा | शासन द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओ की रस्मअदायगी की जाती हैं | ऐसे में अच्छे खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखाने से बंचित रह जाते हैं | देखने में आया हैं की खेल विभाग द्वारा जिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता हैं उन प्रतियोगिताओ के लिए चंद स्कूलों की ही सुचना दी जाती हैं | और अन्य स्कूलो तक कोई जानकारी नहीं पहुँच पाती जिससे स्कूल अपने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में नहीं भेज पाते | यह एक तरह से एक घोटाला भी कहा जा सकता हैं या फिर शासकीय स्तर मक्कारी खैर जो भी हो पर यह एक बड़ा मामला हैं जिस पर शासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए प्रतियोगिता जब तक निष्पक्ष नहीं होगी तब तक अच्छे खिलाड़ियों के चयन संभब नहीं हैं | ऐसा लगता हैं की खेल विभाग को ये प्रतियोगिता करना बड़ा बोझिल सा लगता हैं | और वह बस खाना-पूर्ति करने के लिए चंद स्कूलों का चयन करती हैं |...
युवक का अपहरण करने वालो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,किया हल्के पुलिस बल का प्रयोग
Uncategorized, गंजबासौदा

युवक का अपहरण करने वालो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,किया हल्के पुलिस बल का प्रयोग

गंजबासौदा | नगर में पिछले 3 तीन दोनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा हैं, कल ये विवाद इतना बाद गया की पुलिस को आसपास से अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस ने इस दौरान हल्का लाठी चार्ज भी किया | बताया जा रहा हैं की पूरा मामला एक युवक संजय पुत्र नरेश रघुवंशी के अपहरण का हैं युवक को कॉलेज परिसर से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और उससे एक निजी कॉलोनी में रखा था, उस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गयी परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और पुलिस से संजीव को छुड़ाने की मांग की, लेकिन काफी देर तक पुलिस टाल मटौल करती रही। काफी समय बाद पुलिस ने चार लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज किया। इस पूरे घटना क्रम के दौरान शहर की सड़कों पर दोनों पक्षों के लोग हाथों लाठी, फर्शा,तलवार, कटटे हाथों में लेकर घूमते नजर आए। पुलिस हाथों में डंडा लेकर जमा भीड को खदेड़ती रही। इस दौरान क...
शहर का पालन हार कौन
Uncategorized, गंजबासौदा

शहर का पालन हार कौन

गंजबासौदा | गंजबासौदा शहर इस समय भ्रम की स्थिति में अपने आप को महसूस कर रहा हैं राजनीति के दो मापदंडो के बीच शहर विकास की आस लगाए बैठा हैं पर दूर दूर तक कोई आस नजर नहीं आ रही हैं एक और वर्तमान विधायक लीना जैन तो वही दूसरी और पूर्व विधायक निशंक जैन हैं | समय की बलिहारी ऐसी हैं की जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो विधायक कांग्रेस से थे और अब कांग्रेस की सरकार हैं तो अब भाजपा की विधायक हैं |और इन सब का दोष आखिरकार यहाँ की जनता के माथे ही हैं बड़ा प्रश्न यह हैं की सत्ता चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की शहर तो वही हैं लोग भी वही हैं पर क्या शहर के विकास के लिए एक मंच पर नहीं आ सकते और अपने शहर के विकास के पैमाने पर खड़ा नहीं कर सकते आज अतिक्रमण शहर की गंभीर समस्या बानी हुयी हैं सड़के चलने योग्य नहीं हैं सौन्दर्यकरण कही नहीं दिखता अव्यस्थित विकास इस शहर के स्वरूप को बिगाड़ रहा हैं | पर दुःख की ...
स्टेशन मास्टर की ट्रैन की चपेट में आने से मौत
Uncategorized, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, हादसा

स्टेशन मास्टर की ट्रैन की चपेट में आने से मौत

गंजबासौदा | पबई रेलवे स्टेशन मास्टर प्रमोद पंसोरिया की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गयी हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर प्रमोद पंसोरिया पबई स्टेशन से अपनी शिफ्ट खत्म कर भोपाल अपने घर जा रहे थे | पवई स्टेशन से उसी समय बिलासपुर एक्सप्रेस धीमी गति से निकल रही थी उसी ट्रैन में चढ़ने के प्रयास में स्टेशन मास्टर का पैर फिसल गया और के चपेट में आ गए| चपेट में आने से उनकी गर्दन और हाथ शरीर से अलग हो गए| घटना की जानकारी लगने पर रेलवे विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जाँच शुरू कर दी |...
मंडी अध्यक्ष पत्रकार संजीव जैन हत्याकांड में दोषी, मिली उम्रकैद की सजा
Uncategorized, अपराध जगत, गंजबासौदा

मंडी अध्यक्ष पत्रकार संजीव जैन हत्याकांड में दोषी, मिली उम्रकैद की सजा

गंजबासौदा | गंजबासौदा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आदित्य रावत ने पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी उर्फ गुड्डा और सैयद अजीज उर्फ गुड्डू बंजारा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश रावत ने सैयद अजीज को धारा 302 के तहत तथा नरेन्द्र रघुवंशी को भादंवि की धारा 302 और 109 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं 5 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। इस मामले में 6 अन्य सहयोगी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया है। बता दे की 28 दिसंबर वर्ष 2010 को पारस धर्मकांटे के पास पत्रकार संजीव जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नरेन्द्र रघुवंशी और सैयद अजीज को मुख्य आरोपी बनाया गया था।...
बेतवा नदी वन सकती हैं परासरी
Uncategorized, गंजबासौदा

बेतवा नदी वन सकती हैं परासरी

गंजबासौदा | नगर की जीवनदायनी बेतवा नदी भी परसरि नदी की भाति हो जाएगी जिस तरह से बेतवा नदी के आसपास कलोनियो का निर्माण हो रहा हैं, उससे निकलने वाला गन्दा पानी नाले के माध्यम से बेतवा नदी में गिरेगा, जिसपर अभी तक किसी का ध्यान नहीं हैं| शासन -प्रशासन व स्वय सेवी संस्थाएं भी भविष्य की इस आशंका से कोसो दूर हैं | जिस तरह परासरी नदी के रूप कल-कल बहा करती थी उसके आसपास बढ़ते निवास का गन्दा पानी उसमे गिरना शुरू हुआ हैं | वह नदी न रहकर एक नाला हो गयी हैं इसी तरह बेतवा नदी के आसपास विकास का स्वरुप तैयार हो रहा हैं, वह एक दिन बेतवा के स्वरुप को खतरा वन सकता हैं आज जितनी निर्मल और साफ़ बेतवा गंजबासौदा नगर में बहती हैं उतनी विदिशा में भी नहीं बहती ऐसे में जागरूक लोगो को शासन - प्रशासन को और बेतवा में श्रमदान करने वाले श्रमदानीयो को भविष्य की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उसके अस्तित्व पर अभी से विचार ...
अलग अलग हादसे में 3 लोगो की मौत
Uncategorized, गंजबासौदा, हादसा

अलग अलग हादसे में 3 लोगो की मौत

गंजबासौदा | कल नगर में अलग अलग जगाहो हुए हादसे में तीन लोगो की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा मरोदा रोड पर बाइक और सड़क पर खड़े ट्रेक्टर की टक्कर हो जाने से हुआ इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगो में से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहा से उसे विदिशा रेफर कर दिया गया| तो वही दूसरा हादसा रामपुर सनाई में हुआ जहा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, तीसरा हादसा अम्बानगर बासौदा रोड पर एक कार और बाइक के बीच हुआ इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गयी और बाइक पर सवार दो लोगो में से एक की मौके पर मौत हो गयी एबं एक ब्यक्ति को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम...